अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आत्मसमर्पण की याचिका दायर :रतुल पुरी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे एवं कारोबारी रतुल पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आज एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने की याचिका दायर

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे एवं कारोबारी रतुल पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आज एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने की याचिका दायर की है।
उनकी याचिका को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के सामने लाया गया।
पुरी 354 करोड़ रुपये के मोजर बेयर बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं।
पुरी के वकील और एडवोकेट विजय अग्रवाल ने अपनी याचिका में बताया, "आवेदक (पुरी) की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करते हुए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। आवेदक इस अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने की अनुमति चाहता है।"
पुरी अपनी कंपनियों के माध्यम से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित तौर पर रिश्वत प्राप्त करने के आरोप में जांच के दायरे में हैं।
ईडी ने आरोप लगाया है कि पुरी के स्वामित्व और संचालित फर्मो से जुड़े खातों का इस्तेमाल रिश्वत प्राप्त करने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया है।


