सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भीमा कोरेगांव मामले में हुई गिरफ्तारी का मुद्दा, सुनवाई आज
भीमा कोरेगांव केस में पांच लोगों की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है

नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव केस में पांच लोगों की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है।
जानकारी के मुताबिक र रोमिला थापर व कार्यकर्ता माजा दारुवाला और अन्य कार्यकर्ताओं की तरफ से अदालत में पेश की गई याचिका को अभिषेक मनु सिंघवी और प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई का आग्रह किया । जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 3:45 बजे का समय दिया है।
आपको बता दें कि कल पुणे पुलिस ने देशभर के कथित नक्सल समर्थकों के घरों व कार्यालयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में जांच के मद्देनजर छापे के बाद अब तक कवि वरवरा राव, अरुण पेरेरा, गौतम नवलखा, वेरनोन गोन्जाल्विस और सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है। गौतम नवलखा को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्रवाई का मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।
जानें क्या है मामला-
जनवरी महीने में भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस ने यह दावा किया कि एक आरोपी के घर से ऐसा पत्र मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रची गई थी।
प्लानिंग के मुताबिक राजीव गांधी की हत्या के तर्ज पर ही पीएम मोदी की हत्या का जाल रचा जा रहा था। इसी मामले में कल कई शहरों जिसमें मुंबई, रांची, हैदराबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और ठाणे में छापेमारी की गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


