सारण में हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
बिहार में सारण जिला के खैरा थाना की पुलिस ने बुधवार को करीब दो माह पूर्व हत्या करने के लिए सुपारी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया

छपरा। बिहार में सारण जिला के खैरा थाना की पुलिस ने बुधवार को करीब दो माह पूर्व हत्या करने के लिए सुपारी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
सारण की पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सावलाराम ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि करीब दो माह पूर्व जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव में एक राज मिस्त्री नग नारायण शर्मा की हत्या की सुपारी सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविनदचक गांव निवासी श्याम सुन्दर पासवान ने दी थी। नग नारायण शर्मा की पत्नी रीता देवी के साथ उसका प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही चल रहा था। श्याम सुन्दर पासवान ने रीता देवी की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी। सुपारी किलर की चलाई गई गोली नग नारायण शर्मा को नहीं लग कर उसके साथ खड़े दूसरे राजमिस्त्री जय किशोर मांझी को लगी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी मामले में खैरा थाना की पुलिस ने श्याम सुन्दर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर सुपारी किलर को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।


