रोहड़ू में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला
हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के स्माला गांव में कल रात आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के स्माला गांव में कल रात आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया।
पुलिस ने मृतक की पहचान दर्शन दास (57)के रूप में की है। वह हरियाणा के करनाल का मूल निवासी था और रोहड़ू में प्रेशर कुकर बनाने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक स्माला में वह किराए के कमरे में रहता था। गत दिवस कमरे के भीतर से अचानक धुंआ उठने पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी ।
कमरा भीतर से बंद था और अंदर आग सुलग रही थी। पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहले दर्शन दास बुरी तरह झुलस चुका था। उसे सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत करार दिया। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए वह हीटर लगाकर कमरे में सो गया था। हीटर के कई घण्टे चलने से कमरे में रखे सामान ने आग पकड़ ली तथा दर्शन दास भी आग की चपेट में आ गया।
पुलिस उप-अधीक्षक रोहड़ू सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि हीटर की वजह से आग लगी है। व्यक्ति हीटर लगा कर सो रहा था जिस कारण हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कहा कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


