श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर केवल फंसे हुए वाहनों को अनुमति
कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज केवल फंसे हुए वाहन ही चलेंगे

श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज केवल फंसे हुए वाहन ही चलेंगे। इस राजमार्ग पर किसी नये वाहन के परिचालन की इजाजत नहीं दी गयी है।
लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर के साथ जोड़ने के एक मात्र मार्ग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तथा 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड हिमपात के कारण पिछले करीब एक महीने से बंद है।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर टनल के दोनों ओर बर्फ हटाने के बाद रविवार को आंशिक रूप से यातायात शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मौसम की बिगड़ती स्थिति के साथ-साथ हिमपात के अनुमान के कारण राजमार्ग पर आज नये वाहनों के परिचालन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमपात के कारण राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंस कश्मीर के लगभग दो हजार वाहनों के परिचालन की इजाजत दी गयी है। उन्होंने कहा, “लोगों से अपील की जाती है कि वे रोड की स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।”


