जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों को वाणिज्यिक हवाई यात्रा की अनुमति
पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के 1 सप्ताह बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में तैनात अर्धसैनिक बलों को ड्यूटी पर जाने या छुट्टी पर जाने के लिए वाणिज्यिक उड़ान से सफर करने की अनुमति प्रदान की

नई दिल्ली। पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के एक सप्ताह बाद गुरुवार को सरकार ने जम्मू-कश्मीर में तैनात अर्धसैनिक बलों को ड्यूटी पर जाने या छुट्टी पर जाने के लिए वाणिज्यिक उड़ान से सफर करने की अनुमति प्रदान की। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि केंद्रीय सैन्य पुलिस बल (सीएपीएफ)के सभी जवानों को दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू सेक्टर में हवाई यात्रा करने के लिए अधिकृत किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले से सीएपीएफ के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई रैंक के करीब 7.8 लाख जवानों को लाभ मिलेगा जो हालांकि हवाई यात्रा के लिए पात्र नहीं हैं।
आदेश के अनुसार, इसमें ड्यूटी पर जाने और अवकाश पर जाने यानी जम्मू-कश्मीर से घर जाने या वापसी की यात्रा शामिल है।


