Top
Begin typing your search above and press return to search.

गोवा में 'बिहार महोत्सव' संपन्न, कलाकार सम्मानित

बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और गोवा के कला-संस्कृति निदेशालय के तत्वावधान में गोवा के फोंडा स्थित राजीव गांधी कला केंद्र में तीन दिनों तक चले बिहार महोत्सव 2018 का शनिवार को समापन हो गया

गोवा में बिहार महोत्सव संपन्न, कलाकार सम्मानित
X

पणजी/पटना। बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और गोवा के कला-संस्कृति निदेशालय के तत्वावधान में गोवा के फोंडा स्थित राजीव गांधी कला केंद्र में तीन दिनों तक चले बिहार महोत्सव 2018 का शनिवार को समापन हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि समेत बिहार से आए सभी कलाकारों को राजभवन में आमंत्रित किया और उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर ऋषि ने बिहार महोत्सव के सफल आयोजन के लिए राज्यपाल, कला संस्कृति निदेशालय, गोवा, मिथिला समाज, छठ पूजा समिति और गोवा के लोगों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "गोवा में बिहार महोत्सव के सफल आयोजन में इन सबों का सार्थक सहयोग मिला। यहां लोगों ने 'अतिथि देवो भव' परंपरा के साथ हमारा सत्कार किया। महोत्सव में दोनों राज्यों के लोगों की सहभागिता देखने को मिली।"

इधर, समापन समारोह से पहले कलाकारों ने अपनी कला के जरिए बिहार की संस्कृति पेश की। अंतिम दिन की शुरुआत बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा बिहार के गौरव गान से हुआ, जिसे महोत्सव में आए दर्शकों ने काफी पसंद किया।

इसके बाद भिखारी ठाकुर परंपरा की मशहूर भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी ने भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत किया, जिस पर खूब तालियां बजीं। उन्होंने भोजपुरी में एक से बढ़ कर एक लोकगीत पर लोगों को खूब झुमाया।

अनु सिन्हा ने भी इस समारोह में उर्वशी नृत्य नाटिका की प्रस्तुत दी। रंजना झा द्वारा पेश मैथिली लोकगीत की भी दर्शकों ने ताली बजाकर प्रशंसा की। दरभंगा के समित मल्लिक ध्रुपद और विश्वनाथ शरण सिंह द्वारा नौटंकी नृत्य नाटिका की रंगारंग प्रस्तुति के साथ ही बिहार महोत्सव 2018 का समापन हो गया।

समापन समारोह में कला संस्कृति एवं युवा, विभाग के उपसचिव तारानंद वियोगी, बिहार संगीत नाटक अकादमी के सेक्रेटरी विनोद अनुपम, छठ पूजा समिति गोवा के महासचिव सिद्धेश्वर नाथ मिश्र और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it