इंडक्शन पब्लिसीटी एक्जीबिशन व्हीकल का प्रदर्शन
छात्रों को वायुसेना में कैरियर बनाने के प्रति जागरूक करने व जानकारी प्रदान करने के लिए भारतीय वायुसेना द्बारा एमिटी विश्वविद्यालय में इंडक्शन पब्लिसीटी एक्जीबिशन व्हीकल किया गया

नोएडा। छात्रों को वायुसेना में कैरियर बनाने के प्रति जागरूक करने व जानकारी प्रदान करने के लिए भारतीय वायुसेना द्बारा एमिटी विश्वविद्यालय में इंडक्शन पब्लिसीटी एक्जीबिशन व्हीकल किया गया। इस मौके पर छात्रों को वायुसेना में उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान की गई।
इंडियन एयरफोर्स के डायरेक्ट पर्सनल ऑफिसर-3 के गु्रप कैप्टन एम सभरवाल व विग कमांडर संगीता ने विधि व प्रबंधन के छात्रों को शैक्षणीक व प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के कोरपोरेट रिर्सोस सेंटर के प्रमुख गु्रप कैप्टन ए के सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत किया।
भारतीय वायुसेना द्बारा सन 2015 में पब्लिसीटी एक्जीबिशन व्हीकल विकसित किया गया जिसमें फ्लाइट सिम्युलेटर, ग्लासट्रान, एयरक्राफ्ट मॉडल, उड़ने के दौरान पहने गए वस्त्र एंव अन्य युवा उन्मुख यंत्रों का प्रदर्शन किया गया जिसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना के विभिन्न पहलुओं को दर्शाना है।


