परफैक्ट हैल्थ मेला में होगा निःशुल्क इलाज, थीम होगी 'डिजिटल हैल्थ’
राजधानी में स्वास्थ्य मेले में अपनी विशेष पहचान स्थापित कर चुके एमटीएनएल परफैक्ट हैल्थ मेला-2017 का आयोजन इस वर्ष 4 से 8 अक्टूबर को किया जाएगा और इसकी थीम 'डिजिटल हैल्थ’ होगी
नई दिल्ली। राजधानी में स्वास्थ्य मेले में अपनी विशेष पहचान स्थापित कर चुके एमटीएनएल परफैक्ट हैल्थ मेला-2017 का आयोजन इस वर्ष 4 से 8 अक्टूबर को किया जाएगा और इसकी थीम 'डिजिटल हैल्थ’होगी।
राजधानी के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के कई नामचीन डॉक्टर जहां शिरकत करेंगे वहीं एमटीएनएल, एनडीएमसी, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग सहित केंद्रीय व दिल्ली सरकार के विभागों को भी शामिल किया जाएगा जबकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसमें नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल होगा।
मेले में संपूर्ण स्वास्थ्य, जागरूकता, प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के बारे में संगीत, नृत्य और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जरिये सेहत की रक्षा तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने जैसे कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
मेले के बारे में जानकारी देते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पदश्री डॉ. केके अग्रवाल ने कहा, हैल्थ मेले में डिजिटल हैल्थ पर जोर दिया जाएगा। डिजिटल स्वास्थ्य में तकनीक का उपयोग करना शामिल है, जिससे लोगों को अपने स्वयं के स्वास्थ्य को ट्रैक करने, मैनेज करने और प्रियजनों की सेहत ठीक रखने में सक्षम बनाया जा सके। इससे उन्हें बेहतर और अधिक उत्पादक जीवन जीने में मदद मिलेगी, और बड़े पैमाने पर सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार लाना संभव होगा।
बता दें कि 1993 में शुरू हुआ, परफैक्ट हैल्थ मेला सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है और जीवन के हर पहलू से संबंधित है। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा सेमिनार, चैक-अप, मनोरंजन कार्यक्रम, जीवन शैली से जुड़ी प्रदर्शनियां, व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी।
मेले में प्रत्येक वर्ष 200 से अधिक संगठन भाग लेते आये हैं। इनमें राज्य और केंद्र सरकार, पीएसयू एवं कई अग्रणी कंपनियां शामिल रहती हैं। इस साल आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सद्भावना, ईकोफेस्ट, राष्ट्रीय युवा प्रतियोगिताएं, रॉक बैंड, आर्केस्ट्रा, दिव्य ज्योति मेडिकल मस्ती युवा समारोह, ऑल पैथी सम्मेलन, सर्व धर्म सम्मेलन और नुक्कड़ नाटक आदि शामिल रहेंगे। सभी आगंतुकों को मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान की जाएगी।


