राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए
राजस्व को लेकर जिला अधिकारी ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए
नोएडा। राजस्व को लेकर जिला अधिकारी ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि प्रवर्तन कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए और किसी भी स्तर पर किसी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। सेक्टर-27 स्थित कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में विगत दिवस देर रात्रि प्रवर्तन से जुड़े विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने समस्त अधिकारियों का आहवान किया कि उनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह होने वाली बैठक में अपने विभाग की समस्त जानकारी एवं प्रवर्तन से जुड़े जो कार्य किए जा रहे है उनकी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि जनता को सेवा देने वाले जो विभाग है उनके द्वारा अपनी कार्य-संस्कृति में बदलाव लाकर आम जनता को बेहतराजस्व को लेकर जिला अधिकारी ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाएर सुविधा प्रदान की जाए और कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनपद में घटतौली पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने लिए बॉट-मॉप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा बृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाकर इस दिशा में भरसक प्रयास किए जाए ताकि किसी भी स्तर पर घटतौली न होने पाए। विभाग के द्वारा 4-5 हजार तौल लाइसेंस धारकों की संख्या है जो प्रथम दृष्टया बहुत कम प्रदर्शित हो रही है अत: विभाग के अधिकारियों द्वारा इसमें गहन जांच की जाए व जिनके द्वारा अपने तौल यंत्रों का नवीनीकरण नहीं कराया जा रहा है उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाए।
डीएम ने इसी प्रकार एआरटीओ को निर्देश देते हुये कहा कि पूरे जनपद में पर्यावरण मानकों के अनुसार बनाने के उद्देश्य से उनके द्वारा इस दिशा में निरन्तर अ•िायान चलाकर स बन्धित वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। स•ाी आटो संचालक निर्धारित किराया लें।
उन्होनें मनोरंजनकर अधिकारी के कार्यो की समीक्षा में उनकी राजस्व वसूली लक्ष्यों के सापेक्ष सही पायी गयी। आबकारी वि•ााग के द्वारा जनपद में मदिरा की तस्करी पर रोक लगाने के निरन्तर प्रयास किये जाये और सीमावर्ती मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर इस कार्य पर अंकुश लगाया जाये।


