स्वच्छता एप से जुड़े लोग शिकायत पर तुरंत कार्रवाईन
शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने का लिए नगर निगम द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही

बिलासपुर। शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने का लिए नगर निगम द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। वही शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर आमजन भी निगम का सहयोग कर रहे हैं।
निगम द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता एप से लोग जुड़ रहे हैं और शिकायत मिलने पर सफाई अमला तुंरत कार्यवाही कर रहा है। स्वच्छता एप पर शहरवासी गंदगी देख शिकायत कर रहे हैं। निगम द्वारा अब तक दर्जन भर प्रतिष्ठानों के खिलाफ गंदगी फैलाने की शिकायत पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। वहीं कचरे को उठाया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छता में टॉप 10 में आने के लिए महापौर और आयुक्त द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी वार्डों में जोरों से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
2018 मे होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तम श्रेणी हासिल करने हेतु नगर निगम द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें घर-घर कचरे का उठाव चौक-चौराहों पर गीले-सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कचरा पेटी का लगाया जाना शामिल है। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए जगह जगह बैनर व पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॅा.ओंकार शर्मा ने बताया कि बिलासपुर में रोज 150 टन कचरा निकलता है। जिसके लिए 1200-1300 सफाई कर्मचारी होते है। आज निगम के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। प्रतिदिन पैदा होने वाले कचरे का निष्पादन करना एवं उसे एकत्रित होने से रोकना, कचरे को कैसे दोबारा इस्तेमाल में लाया जाए इसके लिए उचित उपाय करना भी एक चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में कचरे से खाद बनाने का भी कार्य किया जाएगा।
तथा उन लोगों एवं व्यापारियां को पुरस्कृत किया जाएगा जो अपने आसपास सफाई रखते हैं तथा शहर को साफ रखने में अपना योगदान देते हैं। निगम उन जगहों को चिन्हित करने का कार्य करेगा। जहां कचरा जमा हो रहा है। ताकि वहां सफाई का कार्य किया जा सके और कार्य हुआ है या नहीं इसके सबूत के तौर पर सफाई से पहले एवं बाद की तस्वीर भी ली जाएगी।
नगर निगम के इस गंभीरता को देखते हुए कहा सकता है कि बिलासपुर शहर भी स्वच्छता की श्रेणी में अच्छा स्थान हासिल कर लेगा परंतु यह तभी होगा जब नगरवासी भी अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपने शहर को साफ रखने में अपना योगदान देते हुए कचरा फैलाने से बचे एवं अपने आसपास सफाई रखे। शौचालय का इस्तेमाल करे एवं खुले में शौच करने से बचे। क्योंकि सरकारी तंत्र भी तभी कार्य कर पाएगा जब हम सब मिलकर आपसी समन्वय बनाते हुए इस अभियान में अपना योगदान प्रदान करें।
गौरतलब है कि आज 2017 के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर 179 वें स्थान पर है जिसे सभी शरिवासियों को मिलकर अच्छे स्थान पर पहुंचाना होगा। तभी स्वच्छ बिलासपुर श्रेष्ठ बिलासपुर बनेगा।


