Top
Begin typing your search above and press return to search.

जनता को मिलेगा गुणवत्तायुक्त पुलिसिंग का लाभ : डॉ. संजीव

जिले में कानून व्यवस्था की बागड़ोर सम्हालने के लिए पदस्थ नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने सोमवार को कमान सम्हाल ली हैं

जनता को मिलेगा गुणवत्तायुक्त पुलिसिंग का लाभ : डॉ. संजीव
X

दुर्ग। जिले में कानून व्यवस्था की बागड़ोर सम्हालने के लिए पदस्थ नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने सोमवार को कमान सम्हाल ली हैं। उन्होंने सबेरे पदभार ग्रहण करने के दौरान बरसों से प्रारंभ गार्ड ऑफ आनर की परंपरा को समाप्त कर सीधे कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं व साइबर ठगी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधी पर लगाम लगाने में पुलिस कम्युनिटी तंत्र कारगार उपाय हैं। इसे और भी बेहतर करने का वे करेंगे। उन्होंने दुर्ग से स्थानांतरित एसपी अमरेश मिश्रा की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनके द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर किए जाने की कार्य योजना को आगे बढ़ाने की बात कहीं।

पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि दुर्ग-भिलाई के संपूर्ण जिले की टे्रफिक व्यवस्था को दुर्घटना मुक्त बनाना उनकीं पहली प्राथमिकता होगीं। इसे वे एक चुनौति के रुप में स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएगें। नागरिकों को राहत के साथ उनके मन में सुरक्षा का भाव जागृत करने हर संभव प्रयास किए जाएगें। फिलहाल कार्य योजना का निर्धारण जिले के अधीनस्थ अधिकीरियों से चर्चा के बाद निर्धारित की जाएगीं। उन्होंने कहा कि जिले में साइबर क्राइम के माध्यम से ठगी किए जाने के मामले बहुतायत में सामने आते हैं। इन पर नियंत्रण के लिए नागरिकों को जागरुक करने के साथ अपराधियों का धरपकड़ में तेजी लाई जाएगीं। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में छोटी सी भूल लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान दे सकती है। ऐसे में सजग रहने की जरूरत है। बैंक अधिकारी बताकर एटीएम का पिन नंबर, कार्ड नंबर या फिर अन्य ब्यौरा मांगकर ऑनलाइन ठगी करने की घटना बढ़ रही है। इसको रोकने के लिए बैंक के अधिकारियों को साथ लेकर काम किया जाएगा। ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में बताया जाएगा।

झारखंड में हैं ठगी का केंद्र
चर्चा में उन्होंने बताया कि देश भर में होने वाली अधिकांश ऑनलाइन ठगी झारखंड के जामताड़ा, गिर्रीडीह और जस्सीडीह क्षेत्र से संचालित होती हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड पुलिस ने एक टीम बनाई है। उसको जामताड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीड कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर उस टीम का भी सहयोग लिया जाएगा। बीमा और मोबाइल टावर के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरोह यूपी के फरीदाबाद से चल रहा है। इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्रीय पुलिस से सहयोग लेकर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रिपल ई से करेंगे बेहतर टे्रफिक
जिले की आवागन व्यवस्था को बेहतर करने और मार्गो को दुर्घटना रहित बनाने के लिए कारगर उपाय किए जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए त्रिपल ई योजना लागू की जाएगी। इस योजना में टे्रफिक इनफोर्समेंट, इंजीनिरिंग तथा एज्युकेशन संयुक्त रुप से शामिल रहेंगे। नेशनल हाइवे से मिलने वाली अप्रोच रोड़ पर ब्रेकर बनाकर कर वाहनों की गति को नियंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड मापने के लिए हाइवे पेट्रोलिंग के पास उपलब्ध स्पीड नियंत्रण मशीन का कारगार उपाय करने का निर्देश दिया जाएगा। जिससे हाईवे पर वाहन अनियंत्रित गति से न दौड़ पाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it