राजधानी में वैक्सीन की दूसरे डोज के लिए भटक रहे लोग, 18 प्लस के लोग पहली डोज का कर रहे इंतजार
राजधानी रायपुर में एक तरफ कोरोना मरीज लगातार काल को मात दे रहे हैं, जिससे रायपुर जिले में 14 सरकारी कोविड हॉस्पिटल को बंद कर दिए गए है

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक तरफ कोरोना मरीज लगातार काल को मात दे रहे हैं, जिससे रायपुर जिले में 14 सरकारी कोविड हॉस्पिटल को बंद कर दिए गए है, दूसरी तरफ अब कोरोना टीके की मारामारी हो गई है, लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज के लिए भटक रहे हैं,तना ही नहीं 18़ वालों को पहली पहली डोज ही नसीब नहीं हुई है,ऐसे में लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है,
वैक्सीन की दूसरे डोज के लिए भटक रहे लोग
जानकारी के मुताबिक 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं होने कारण अभियान को बंद कर दिया गया है,वैक्सीन के लिए सिफऱ् रायपुर में ही हज़ार से ज़्यादा लोग और प्रदेश में लगभग 30 हजार लोगों को दूसरा डोज़ नहीं मिला है,प्रदेश में फि़लहाल 10 लाख से ज़्यादा टीका स्टॉक में है,ऐसे में स्टॉक में पड़े.पड़े लाखों कोरोना वैक्सीन खऱाब न हो जाए
एक करोड़ 30 लाख लोगों को टीके का लक्ष्य
दूसरी तरफ़ टीका नहीं होने के कारण बंद18 वैक्सीनेशन पड़ा है एक करोड़ 30 लाख लक्ष्य में महज़ 7 लाख लोगों को टीका लगा है लाखों लोग रजिस्ट्रेशन कराके अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं टीकाकरण आवंटन नियम टीकाकरण अभियान में अवरोध बना है इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, रायपुर के प्रभारी टीकाकरण अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन लगा था उन लोगों को दूसरे डोज के लिए लगभग एक हजार लोगों का समय हो गया है वैक्सीन नहीं है,ऐसे स्थिति में कई लोग वैक्सीन सेंटर से कार्यलय तक पहुंच रहे हैं जैसे वैक्सीन 18़ के लिए आ जाएगी फिर दूसरी डोज लगाई जाएगी,बता दें कि ऐसी ही राज्य के सभी जिलों का हाल है जहां लोग वैक्सीन के दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं पहले डोज के लिए लाखों लोग सीजी टीका एप में पंजीयन करा कर इंतजार कर रहे है लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये इंतजार कब खत्म होगा,
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, वैक्सीन की कमी के कारण नहीं हो रहा वैक्सीनेशन, कोवैक्सीन की 68 हजार डोज पहुंची
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र ने वैक्सीनेशन के निर्माण में अभी तेजी लाई हैए अगर हर महीने 20 करोड़ वैक्सीन मिले तो 6 माह के अंदर देश में वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में 45़ वालों के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है परंतु फ्रंट लाइंस वर्कर वैक्सीनेशन के लिए नहीं आ रहे हैं। बता दें कि कोरोना वैक्सीन की एक और खेप आज राजधानी रायपुर पहुंची हैए कोवैक्सिन की 68 हजार डोज पहुंची हैए 45़ के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दरअसल प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है टीका समाप्त होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर बंद हुए हैं प्रदेश में सवा करोड़ लोगों का टीकाकरण होना हैए जिसमें अभी केवल करीब 8 लाख लोगों को ही टीका लगा है। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही है। इसके अलावा टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है, 18 प्लस के लिए अब प्रदेश में 7 जून के बाद ही वैक्सीन आने की संभावना है।


