Begin typing your search above and press return to search.
लोग जिम्मेदारी के साथ करें प्लास्टिक का इस्तेमाल: मनोहर पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करने को कहा

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करने को कहा।
दक्षिण गोवा के मडगाव इलाके में नए मछली बाजार के खुलने के एक दिन बाद पर्रिकर ने एक वीडियो में कहा, "अब जब नए बाजार का उद्धघाटन हो चुका है तो मैं कहना चाहता हूं कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे साफ रखें। हमें हर जगह प्लास्टिक थैलों को फेंकने से रोकना चाहिए।"
Chief Minister @manoharparrikar’s message on the occasion on Inauguration of renovated SGPDA Fish Market. pic.twitter.com/mEkX9iyPjQ
— CMO Goa (@goacm) June 25, 2018
अमेरिका से तीन महीने बाद लौटे मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के साथ संपर्क करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया। पर्रिकर अमेरिका से अग्न्याशय के कैंसर का इलाज कराकर लौटे हैं।
Next Story


