लोगों को लॉकडाउन जैसी सतर्कता बरतनी चाहिएः पीएम मोदी
कोरोना काल में पीएम मोदी का छठा सम्बोधन है। प्रधानमंत्री ने सम्बोधन में खासतौर पर कोरोना को लेकर बात की।

नई दिल्ली। कोरोना काल में पीएम मोदी का छठा सम्बोधन है। प्रधानमंत्री ने सम्बोधन में खासतौर पर कोरोना को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अनलॉक वन के साथ साथ लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। हमें उन लापरवाही बरतने वाले लोगों को टोकना और समझाना होगा। उन्होंने कहा कि पहले लोग सेनिटाइजर , मास्क, हाथ धोने को लेकर सतर्क थे लेकिन अब लोग उतना सतर्क नहीं रहे। लोगों को लॉकडाउन जैसी सतर्कता बरतनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने जनता से कोरोना से पूरी तरह सतर्क रहने और सभी गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना इस बार नवंबर तक चलती रहेगी। जिसके तहत प्रत्येक परिवार को हर व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो गेहूं या चावल 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर आज ये देश गरीबों को मुफ्त अनाज दे पा रहा है तो इसका श्रेय देश के अन्नदाता किसानों और ईमानदार टैक्सपेयर को जाता है। उन्होंने बताया कि गरीबों को मुफ्त अनाज देने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का खर्च होगा।
इसके अलावा उन्होंने एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का भी जिक्र किया।


