Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें लोग: अशोक गहलोत

 राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें अन्यथा सरकार को पहले की तरह सख्ती बरतनी पड़ेगी

कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें लोग: अशोक गहलोत
X

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें अन्यथा सरकार को पहले की तरह सख्ती बरतनी पड़ेगी।

अशोक गहलोत ने कहा कि मार्च की शुरुआत से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले महीने प्रतिदिन सौ से भी कम मामले सामने आने लगे थे लेकिन अब यह संख्या प्रतिदिन दो सौ से अधिक पहुंच गई है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ववत पालन करें अन्यथा सरकार को पूर्व की तरह सख्ती बरतनी पड़ेगी।

चिकित्सा विभाग के शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में करीब दो दर्जन जिलों में 233 नये मामले सामने आये। जिनमें सर्वाधिक डूंगरपुर में 58 नये मामले सामने आये। जिससे डूंगरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5235 पहुंच गई। हालांकि अब तक 5001 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह जयपुर में 38, जोधपुर में 25, उदयपुर में 23, कोटा में 13 एवं राजसमंद में 12 नये मामले सामने आये।

हालांकि राज्य के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में नये मामलों में किसी भी जिले में इनका आंकड़ा दस तक नहीं पहुंच पाया हैं लेकिन नये मामले सामने आये हैं। इससे जयपुर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 59 हजार 730 पहुंच गया, जिनमें 58 हजार 815 स्वस्थ हो चुके हैं। जोधपुर में इनकी संख्या 45 हजार 197, कोटा में 20 हजार 171, उदयपुर में 12 हजार 115 एवं राजसमंद में 4316 पहुंच गई। इनमें जोधपुर में अब तक 44 हजार 681, कोटा में 19 हजार 784, उदयपुर में 11 हजार 860 एवं राजसमंद में 4217 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नये मामलें डूंगरपुर एवं उदयपुर तथा जयपुर जिलों में ज्यादा सामने आ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 63 लाख 93 हजार 132 लोगों के नमूने लेकर कोरोना जांच की गई जिनमें तीन लाख 21 हजार 356 कोरोना पाॅजीटिव पाये गये जबकि अब तक तीन लाख 16 हजार 864 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 2789 लोगों की मौत हो चुकी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it