Top
Begin typing your search above and press return to search.

पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए: एनडीएमसी

आज समय का तकाज़ा है कि हमे अपने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए

पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए: एनडीएमसी
X

नई दिल्ली। आज समय का तकाज़ा है कि हमे अपने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए। अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मानव जाति जहां वनों का निरन्तर दोहन कर रही है वहीं, पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही है। तेजी से बदलता वातावरण इसका प्रमाण है जो समूचे प्राणीजगत के लिए खतरे की घंटी है। उक्त बातें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) की सचिव चंचल यादव ने मदर टेरिसा क्रिसेंट रोड के समीप तालकटोरा गार्डन में आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान कहीं।

टीओआई-हिरो द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा 60 हजार पौधे तथा खाद, पानी एवं बागवानी विभाग के कर्मचारियों की सेवाए उपलब्ध कराई गई हैं । इस अभियान के तहत 5 किलोमीटर लम्बे सरदार पटेल मार्ग एवं मदर टेरिसा क्रिसेंट रोड के किनारो पर स्कूली बच्चों, एनजीओ, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद्, टीओआई और हिरो के कर्मचारियों तथा जनसाधारण ने भाग लिया।

इस दौरान परिषद् की सचिव ने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखने की दिशा में यह अभियान एक महत्त्वपूर्ण कदम है तथा इसके दूरगामी परिणाम सकारात्मक होगें । उन्हानें कहा कि इससे न केवल नई दिल्ली क्षेत्र की हरित पट्टी में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि इससे राजधानी के वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी ।

यादव ने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखने के लिए आगे आए और हर वर्ष मानसून के मौसम में एक पौधा अवश्य लगाए। साथ ही इन पौधों की देखभाल एवं रखरखाव अपने बच्चों की तरह से करें।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it