तेल की घटी दरों का लाभ जनता को भी मिले : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और उस हिसाब से देश की जनता को भी कम दरों पर तेल मिलना चाहिए

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और उस हिसाब से देश की जनता को भी कम दरों पर तेल मिलना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने बुधवार को संसद भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम एक माह के दौरान 24 फीसदी तक गिर चुके हैं। इसका फायदा देश की जनता को भी मिलना चाहिए लेकिन सरकार इस दिशा में जो कदम उठा रही है, उसके परिणाम नहीं मिल रहे हैं। यह सरकार की नाकामयाबी है कि तेल के गिरे दाम का फायदा देश की जनता को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले भी जब तेल के दाम गिरते तो देश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घट जाते थे और जनता को इसका सीधा लाभ मिलता था लेकिन मोदी सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में ऐसा कई बार हुआ है जब विश्व बाजार में तेल के दाम घटे हैं और सरकार ने उसी के अनुरूप देश में डीजल तथा पेट्रोल के दाम भी घटाए हैं।
प्रवक्ता ने बजट को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि बजट में किए गये प्रावधान से बदलाव आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। मोदी सरकार का हाल में पेश किया गया बजट बहुत निराशाजनक है।


