रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों ने बिल्डरों और यूपीसीडा के खिलाफ किया प्रदर्शन
सोसाइटी वासियों ने नहीं मिल रही है मूलभूत सुविधाएं, धरना प्रदर्शन के बाद भी नहीं हो रही है सुनवाई

ग्रेटर नोएडा। यूपीसीडा साइट-सी सूरजपुर में स्थित विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों के लोग रजिस्ट्री की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं। रविवार को रजिस्ट्री व मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हुए। यूपीसीडा व बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया है।
यूपीसीडा साइट-सी सूरजपुर स्थित शिवालिक होम्स, लॉ गैलेक्सिया, डिजाइन आर्क, ओएसिस, मिगसन व पैरामाउंड सोसासियों में पांच हजार से ज्यादा परिवार पिछले 5-6 सालों से रह रहे हैं। सोसायटीवासियों का कहना है कि बिल्डर को पूरा पैसा दिया जा चुका है, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। फ्लैटों की रजिस्ट्री इस क्षेत्र की मुख्य समस्या है। रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोग कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बिल्डर द्वारा की जा रही आनाकानी से नाराज विभिन्न सोसायटियों के लोगों ने रविवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया। शिवालिक होम में रहने वाली डॉ.सपना आर्य ने बताया कि आसपास की सड़कों का बुरा हाल है। कई बार दुर्घटना होते होते टली है।
बच्चों को लेकर बाहर निकलने पर डर लगता है। वहीं प्रदर्शन में शामिल ओमदत्त शर्मा का कहना है कि यूपीसीडा के अधिकारियों के सामने कई बार समस्याओं को रख चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती,सिर्फ आासन देकर टाल दिया जाता है। रजिस्ट्री व सीवर यहां की प्रमख है।
ओएसिस वनेटिया हाइट्स के डॉ. अविनाश का कहना है कि यूपीसीडा के साथ-साथ बिल्डर के शोषण के त्रस्त हैं। फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है। सोसायटी में सिर्फ एक ही लिफ्ट चलती है। वहीं लॉ गैलेक्सिया के अमित झा का कहना है कि सोसायटी के मुख्य द्वार पर पानी जमा रहता है।
गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन में प्रवीण कुमार, गिरीश, प्रवीन गोस्वामी, मोना श्रीवास्तव, कमलेश, पुणेन्दू, विजय अग्रवाल, विकास, निर्भय, कुलदीप, नवीन आदि मौजूद रहे।


