Top
Begin typing your search above and press return to search.

पेयजल संकट को लेकर अजमेर में लोगों का धरना प्रदर्शन

 राजस्थान के अजमेर शहर में गहराते जलसंकट से सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए आज यहां गांधी भवन पर संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति ने जलसंकट निवारण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया

पेयजल संकट को लेकर अजमेर में लोगों का धरना प्रदर्शन
X

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में गहराते जलसंकट से सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए आज यहां गांधी भवन पर संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति एवं अनेक सामाजिक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में जलसंकट निवारण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

समन्वय समिति के संयोजक सुनील पुट्टी ने बताया कि शहर में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। लोग इसमें सुधार की मांग कर रहे है और मांग के लिए आंदोलनरत है। बावजूद इसके जलदाय विभाग पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। शहर में आज भी तीन से चार दिन बाद महज 30-40 मिनट पानी दिया जा रहा है जो कि बहुत कम प्रेशर से अपर्याप्त मात्रा में है। इसके विपरीत अजमेर के हिस्से के पानी से जयपुर में नियमित जलापूर्ति की जा रही है।

धरना स्थल पर मौजूद विभिन्न यूनियनों के नेताओं ने अपने भाषण में बीसलपुर बांध की पानी केवल अजमेर के लिए होना बताते हुए कहा कि अजमेर के हितों पर कुठाराघात अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बांध के पानी पर पहला हक अजमेर का है जब अजमेर ही प्यासा रह रहा है तो पानी अन्य स्थानों पर क्यों सप्लाई किया जा रहा है।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन से जुड़े समिति के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अजमेर में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए अन्यथा इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।

धरने पर नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, राजस्थान रोडवेज कर्मचारी यूनियन, राजस्थान विद्युत तकनीशियन कर्मचारी एसोसिएशन, बैंक कर्मचारी एसोसिएशन, एच.एम.टी. तथा पोस्टल एम्प्लॉइज यूनियन, पीसीयूएल, अजमेर व्यापारिक महासंघ सहित शहर की अनेक यूनियनों, विकास समितियों से जुड़े 54 सामाजिक संस्थाओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।

कमोबेश सभी की एक ही मांग रही कि बीसलपुर का पानी पहले अजमेर को देकर यहां की प्यास बुझाई जाए। गौरतलब है कि पानी की समस्या को लेकर जिला बार एसोसिएशन भी धरना प्रदर्शन कर चुका है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it