पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी के लोगों ने किया प्रदर्शन
चोरी की घटनाओं व अन्य समस्याओं को लेकर ग्रेनो वेस्ट में पंचशील ग्रीन्स दो सोसायटी के लोगों ने शनिवार को बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा। चोरी की घटनाओं व अन्य समस्याओं को लेकर ग्रेनो वेस्ट में पंचशील ग्रीन्स दो सोसायटी के लोगों ने शनिवार को बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बिल्डर से सुरक्षा की गारंटी मांगी। मूल सुविधा नहीं मिलने की वजह से लोग परेशान हैं। सोसाइटी में लोगों की सुरक्षा रामभरोसे है।
महिलाएं फ्लैटों से निकलने में कतरा रही हैं। इस दौरान लोगों ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया कि बिल्डर के दावे अब वसूली तक सिमट कर रह गए हैं। हाईराइज सोसायटी में चोरी की वारदात बिल्डर प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोसायटी के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान (अपनी सुरक्षा अपने हाथ नहीं है हम पंचशील के साथ) नारे लगाए। दरअसल गुरुवार को चोरों ने तीन लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस अब तक सीसीटीवी में कैद संदिग्धों की पहचान नहीं कर पाई है। सोसायटी के लोगों ने सोसायटी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों में पंचशील निवासी रवि शर्मा, अमित, वीरेंद्र, शरद, अभय, रजत, विकास कुमार, दीपांकर कुमार, एस.के. शर्मा, समेत भारी संख्या में सोसायटी की महिला व बच्चे मौजूद रहे।


