डंपिंग ग्राउंड को लेकर लोगों ने किया विशाल प्रदर्शन
डंपिंग ग्राउंड को लेकर रविवार को भी सेक्टर-122 गोलचक्कर पर धरना जारी रहा

नोएडा। डंपिंग ग्राउंड को लेकर रविवार को भी सेक्टर-122 गोलचक्कर पर धरना जारी रहा। धरने में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिन्होंने कहा कि यहा डंपिंग ग्राउंड बनना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इससे बिल्कुल भी बनने नहीं दिया जाएगा। वहीं, धरने में मौजूद राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ने कहा कि न्याय पाने के सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
सेक्टर-123 में प्रस्तावित डंपिग ग्राउंड के विरोध में सेक्टर-122 गोलचक्कर पर धरना किया जा रहा है। रविवार को सोसाइटी के अलावा आसपास के ग्रामीण धरना स्थल पहुंचे। हाथों में स्लोगन लिए महिलाओं ने गोलचक्कर के मैदान पर बैठक की। यहा स्लोगन को आगे रखकर प्राधिकरण व शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मंथन किया गया। मंथन में स्पष्ट कहा गया कि यहा डंपिंग ग्राउंड न बनाया जाए इसको लेकर न्याय पाने के सभी विकल्पो को अजामाया जाएगा।
यही नहीं प्रदर्शन भी तक जारी रहेगा। जब तक प्राधिकरण डंपिंग ग्राउंड के स्थान को बदल नहीं देती। बताते चले कि हाल ही में एनजीटी ने सोसाइटी की तरफ से डाली गई एक याचिका को खारिज कर दिया था। जिसमे आधार भी प्राधिकरण के द्वारा आरटीआई में मिले जवाब को बनाया गया था। लेकिन सुनवाई के दिन प्राधिकरण ने अपने ही जवाब को गलत करार दिया।
इसके बाद से लोगों में प्राधिकरण और डंपिंग ग्राउंड को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लिहाजा वह धरना जारी रखेंगे। धरना स्थल पर यह भी मत रखा गया कि जल्द ही प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक की जाएगी। जिसमे समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंप जाएगा।


