झुग्गी झोपड़ी हटाने के विरुद्ध लोगों ने किया प्रदर्शन
विजय नगर के सेक्टर 11 मे बनी मिलेट्री की जमीन पर बनी हजारो झुग्गी झोपड़ी को हटाने के विरोध मे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ो लोगो ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन किया

गाजियाबाद। विजय नगर के सेक्टर 11 मे बनी मिलेट्री की जमीन पर बनी हजारो झुग्गी झोपड़ी को हटाने के विरोध मे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ो लोगो ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो ने झुग्गियों को तोड़ने व उजाड़ने नही के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें लोगो ने कहना है कि झुग्गी झोपड़ी को तोड़ने से पहले उनको नोटिस दिया जाए जिससे कि हमें कही और अपना ठिकाना बना सके ।
झुग्गियों में रहने वाले लोगो ने बताया कि हम विजय नगर सेक्टर 11 की चांदमारी पर लगभग 30 , 32 सालों से झुग्गी झोपड़ी बना के रह रहे है ओर इन झुग्गी झोपड़ी में 450 - 500 लोग रह रहे हैं और यह सभी गरीब मजदूर है और मजदूरी करके अपना जीवन व्यापन कर रहे है और इनके पास कोई और मकान या रहने की सुविधा नहीं है ओर उन्होंने बताया कि हम लोगो ने आसरा योजना, बापूधाम योजना,कांसीराम योजना में आवेदन किया था लेकिन अभी तक कोई मकान आवंटित नही हुआ है ओर अगर प्रसासन के द्वारा इन झुग्गी झोपड़ी को उजाड़ा जाता है तो वो बेघर हो जाएंगे इसलिये झुग्गी झोपड़ी को हटाने से पहले उनको नोटिस दिया जाए।


