Top
Begin typing your search above and press return to search.

नीदरलैण्ड्स के साथ हुए एमओयू का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश और नीदरलैण्ड्स के बीच आज हुए एमओयू के माध्यम से प्रदेश को नई तकनीक प्राप्त होगी, जिसका लाभ जनता को प्राप्त होगा

नीदरलैण्ड्स के साथ हुए एमओयू का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा : योगी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश और नीदरलैण्ड्स के बीच आज हुए एमओयू के माध्यम से प्रदेश को नई तकनीक प्राप्त होगी, जिसका लाभ जनता को प्राप्त होगा।

श्री योगी से बुधवार को यहां उनके सरकारी आवास पर नीदरलैण्ड्स के राजदूत श्री मार्टेन वैन डेन बर्ग ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और नीदरलैण्ड्स के प्रगाढ़ सम्बन्ध हैं। उन्होंने प्रदेश तथा नीदरलैण्ड्स के बीच पूर्व में हुए एमओयू को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिये।

उन्होंनेे कहा कि इस एमओयू को 5 वर्षाें के लिए विस्तार देते हुए वर्ष 2024 तक आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय तथा नीदरलैण्ड्स के राजदूत ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने कहा कि आज हुए एमओयू के माध्यम से उत्तर प्रदेश को नई तकनीक प्राप्त होगी, जिसका लाभ जनता को प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम सम्भावनाओं वाला प्रदेश है, जहां विभिन्न सेक्टरों में कार्य के लिए अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ गन्ना, आलू, पुष्प उत्पादन एवं डेयरी उद्योग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके किसानों की आय को दुगना किया जा सकता है। इसके अलावा, नीदरलैण्ड्स सरकार गंगा जी की सफाई तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट में सहयोग प्रदान करेगी, जिससे मां गंगा अविरल और निर्मल होगी।

इस एमओयू के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, नगरीय विकास एवं अवस्थापना, जल प्रबन्धन, जलापूर्ति, जल स्रोतों की स्वच्छता व जलाशयों का पुनर्जीवीकरण, सीवेज ट्रीटमेंट, परिवहन प्रबन्धन व अवस्थापना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में रिन्यूबल इनर्जी को भी बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it