समस्याओं से तंग आकर सोसायटी के लोगों ने किया प्रदर्शन
सेक्टर की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर सोसायटी के लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतकर प्रशासन और प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

नोएडा। सेक्टर की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर सोसायटी के लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतकर प्रशासन और प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, सेक्टर-137 में रहने वाले लोगों का कहना है कि सेक्टर में इतनी समस्याएं हैं कि यहां रहने वाले लाखों लोगों का जीना मुश्किल है।
उनका कहना है कि पिछले कई महीनों में जिले के डीएम, एसएसपी, प्राधिकरण, सांसद व विधायक को लिखित रूप से इस संबंध में अवगत कराने के बाद भी समस्याएं जस की तस ही है। विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिष्त गुप्ता ने बताया कि हम लोगों से जिदगी भर की कमाई लगाकर यहां घर खरीदा और प्राधिकरण को डेवलेपमेंट चार्ज के रूप में लाखों रुपए दे दिए। लेकिन फिर भी सेक्टर में न तो स्ट्रीट लाईट है और न ही चलने के लिए सही सड़कें।
उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों में हमने सभी अधिकारी व नेताओं को यहां की समस्याओं के बारे में बताया पर कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में सोसायटी के लोगों ने अपने परिवार के साथ सेंट्रल पार्क से मेट्रो स्टेशन तक मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि फिर भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो वह लोग साईकिल से लखनऊ तक जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे उन्होंने प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हमने सभी अधिकारियों से निवेदन किया था कि वह एक बार हमारे सेक्टर का दौरा करें। जिससे वह खुद उन समस्याओं को देखें और उनका निस्तारण करने के आदेश दें। लेकिन किसी के पास हम लोगों के लिए समय नहीं है।


