Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरिता को न्याय दिलाने राजनीतिक दल के लोग भी बैठे धरने में

अभिषेक इण्डस्ट्रीज में कार्यरत मजदूर की गंभीर बीमारी के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.......

सरिता को न्याय दिलाने राजनीतिक दल के लोग भी बैठे धरने में
X

एनसीपी ने चांपा में उद्योग परिसर के सामने दिया धरना

जांजगीर। अभिषेक इण्डस्ट्रीज में कार्यरत मजदूर की गंभीर बीमारी के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमें राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग भी सामने आकर पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है। कल जहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करते हुये प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, वहीं आज चांपा के बिर्रा फाटक के पास राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता इण्डस्ट्रीज के मुख्य द्वार के सामने इक्कठे होकर पीड़िता को न्याय दिलाने नारेबाजी व ज्ञापन सौंपी गई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा विंग जिलाध्यक्ष हेमंत पटेल ने बताया की राकांपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे के निर्देशो पर चाम्पा रेलवे स्टेशन के पास संचालित अभिशेख इंडस्ट्रीज, अंकुर इंडस्ट्रीज ,अरविन्द इंडस्ट्रीज व तिरुपति रिफैक्ट्रिज सहित उक्त परिसर में लगे उद्योगों के मुख्यद्वार के सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा घेराव करते हुए आरोप लगाया कि प्रबंधक एवं आद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। जिस वजह से यहां लगातार अवैधानिक कार्य चलता रहा जिसका विरोध किया गया। हेमंत पटेल ने बताया श्रमिक सरिता चौहान को न्याय दिलाने की मांग, श्रमिको की जान जोखिम में डालकर श्रमिकों से काम कराने मजदूरों का शोषण करने,आद्योगिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते तो आज मजदूर की असमय मौत नहीं होती जिसके विरोध में उद्योग के मुख्यद्वार का घेराव कर किया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश प्रवक्ता दीपक दुबे ने कुछ दिन पूर्व आये जांच कमेटी के क्रियाकल्पों पर संदेह जताते हुये उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने अभिषेक इण्डस्ट्रीज पर मजदूरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बरती गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुये संबंधित सरकारी अमले की मिली भगत होने का आरोप मढ़ दिया। साथ ही जांच को भी उच्च स्तरीय कराये जाने की मांग करते हुये कहा कि स्थानीय प्रशासन कंपनी से प्रभावित हो सकती है, ऐेसे में निष्पक्ष जांच पर सवालिया निशान लगना स्वभाविक है और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पायेगा। ऐसे में उनकी पार्टी इस पूरे प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग करती है। श्री दुबे ने कहा कि उक्त उद्योगों में कार्यरत मजदूर कर्मचारी के बचाव के लिए मास्क या सुरक्षा उपाय यंत्र नहीं दिया जाता जिसको जांच सही पाया गया ,इसके साथ और भी कई खामियां मिली और कई बिंदुओं को जांच में रखा ही नही गया है आद्योगिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शुरु से ही इस उद्योग को अभय दान दिया जा रहा और अभी भी वही काम कर रहे है।

इस लिए जांच में शिकायतकर्ताओ, पीड़ितों,पत्रकार साथियो के समक्ष करने की मांग करते है। राकांपा नेता दीपक दुबे ने कहा की इंडस्ट्रीज से चौबीसों घंटा वायु ,ध्वनि प्रदूषण होता रहता जिसपर ठोस कार्यवाही कर उक्त उद्योग परिसर को शहरी छेत्र से हटाने की शासन से मांग करते है वर्तमान समय पर यह उद्योग के आसपास आबादी बस्ती बस गया है ,इससे लगे हुवे रेल्वे कालोनी सहित कई रिहायसी कालोनी बन गए है उद्योगो का भी विस्तार कर लिए है जिससे रेल्वे स्टेशन भी प्रदूषित होता है जिसको हटाए जाने की कार्यवाही की जाए जब तक इसको शहरी क्षेत्र चाम्पा से नही हटाते एनसीपी इसको चलने नही देगी घेराव में राकेश शर्मा ने संबोधित करते हुवे मजदुरो की शोषण आद्योगिक नीति,श्रम कानून का पालन नही करने पर आक्रोश ब्यक्त करते हुवे सभी कार्यरत मजदूरों को राज्य सरकार के योजनाओ का लाभ दिलाने की मांग किया।

राकांपा कार्यकर्ताओ ने उद्योग परिसर के मुख्य द्वार के सामने दो मिनट की मौन धारण कर श्रमिक सरिता चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर घेराव में शांति ब्यवस्था बनाने पहुंचे। तहसीलदार, ए के सिंग थाना प्रभारी चाम्पा के माध्यम संबंधित विभागों के अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग किया गया। जिसमे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गनेस कश्यप,आलोक सोनवानी,प्रशांत राठौर, रकेश शर्मा,चैतू यादव,जसवंत तिवारी,रवि मरावी मृतक के ग्राम सरखो के उप सरपंच किशोर चन्द्र ,सनत सूर्यवंशी, मनोज यादव,क्रांति बरेट शांति लाल ,संदीप यादव सहित कार्यकर्ता महिला श्रमिको ने उपस्थिति देते हुए कार्यवाही की मांग किये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it