परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों के साथ राजनीतिक पार्टी के लोग हुए शामिल
परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में छात्र व छात्राओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को लेकर चर्चा की

ग्रेटर नोएडा। परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में छात्र व छात्राओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को लेकर चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की जिस प्रकार से मां अपने बच्चों को सुबह स्कूल के लिए प्यार करती है यह एक अच्छा मैनेजमेंट है।
इसी प्रकार से बच्चों को अपनी पढ़ाई के दौरान दिए गए कार्य को समय से पूर्ण करें तो यदि समय से पूर्व नहीं करते हैं तो मानसिक रूप से उनके ऊपर दबाव रहता है दूसरा उन्होंने कहा की जो छात्र शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं वह गलत है उनको सही रास्ते पर चलना चाहिए हार्ड एंड स्मार्ट कार्य के बारे में मोदी ने कहा उदाहरण देकर एक कौवा एक घड़े में पानी पीने के लिए बार-बार प्रयास कर रहा था लेकिन कौवे की चोंच पानी तक नहीं जा रही थी।
तो मैंने सोचा कि मुझे क्या करना चाहिए कवि ने एक एक पत्थर इकट्ठा किया कंकड़ और मटके के अंदर डालता गया जैसे ही वह मटके में बहुत सारे कर डाल दिए गए तो पानी ऊपर आ गया और कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रणीत भाटी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर, कॉलेज के प्रबंधक दिनेश भाटी, ईश्वर भाटी, कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन भाटी, जीआईसी कॉलेज बदरपुर की प्रधानाचार्य सुजाता चतुर्वेदी, तिलपता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्राज सिंह मौजूद रहे।


