यूएई में रहने वाले कर्नाटक के लोगों ने की और विमान भेजने की मांग
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण फंसे कर्नाटक के लोगों ने स्वदेश लौटने के लिए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से और विमानों का इंतजाम करने की अपील की है।

बेंगलुरु। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण फंसे कर्नाटक के लोगों ने स्वदेश लौटने के लिए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से और विमानों का इंतजाम करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रवासी भारतीयों ने श्री येदियुरप्पा से वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बातचीत में इस आशय की अपील की। यूएई में रहने वाले अधिकांश प्रवासी तटवर्ती क्षेत्रों के हैं इसलिए उन्होंने अधिकांश विमानों को मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारे जाने का भी अनुरोध किया है।
यूएई में लॉकडाउन के कारण कर्नाटक के कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं ऐसे में कन्नड़भाषी समूह के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से ऐसे लोगों की मदद करने कर भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा,“बेरोजगार हो चुके अधिकांश लोगों के स्वदेश लौटने का कोई मतलब नहीं है। राज्य सरकार को ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।”
श्री येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार ने कन्नड़ भाषी लोगों को स्वदेश लाने के लिए सभी इंतजाम कर लिये हैं। उन्होंने प्रवासी लोगों की सभी मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।


