मनोरंजन उद्योग के लोग लिंगभेदी नहीं : रुसलान मुमताज
अभिनेता रुसलान मुमताज का मानना है कि मनोरंजन उद्योग के लोग महिलाओं के रूपरंग के आधार पर उनके बारे में राय कायम नहीं करते

मुंबई| अभिनेता रुसलान मुमताज का मानना है कि मनोरंजन उद्योग के लोग महिलाओं के रूपरंग के आधार पर उनके बारे में राय कायम नहीं करते। रुसलान ने एक बयान में कहा, "हमारे उद्योग के लोग महिलाओं के बारे में राय कायम नहीं करते, लेकिन मेरे कई दोस्त हैं, जिनका फिल्म उद्योग से कोई नाता नहीं है, वे सोचते हैं कि इन महिलाओं को आसानी से पाया जा सकता है। उन्हें इन महिलाओं को लेकर भ्रांतियां होती है।"
उन्होंने कहा, "जब भी मैं किसी से मिलता हूं या उनसे कोई भी बातचीत करता हूं, मैं उनकी सोच को बदलने का प्रयास करता हूं। लेकिन यह आसान नहीं है।"
रुसलान 'एमटीवी बिग एफ सीजन 2' के आगामी एपिसोड में तन्मय नामक क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे। यह शो चीयरलीडर जान्हवी की जिंदगी पर आधारित है, जिसे एक पुरुष प्रधान क्षेत्र में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जिसके लिए यह समझा जाता है कि वह किसी के लिए भी आसानी से उपलब्ध है।
उन्होंने कहा, "बतौर अभिनेता मैंने कई अभिनेत्रियों से बातचीत की है और मेरी कई करीबी दोस्त हैं, जो अभिनेत्रियां हैं। उनके कुछ शूट्स और तस्वीरों में खुलापन हो सकता है, लेकिन उनका असली स्वरूप ऐसा नहीं होता। यह हमारा काम है, हकीकत नहीं।"


