बेशकीमती जमीन पर आर्य समाज के लोगों ने किया अवैध कब्जा
शहर के बीच बेशकीमती दो हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है
मेरठ। शहर के बीच बेशकीमती दो हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस जमीन पर आर्य प्रतिनिधि सभ राईट गंज के नुमाइंदों ने अनधिकृत रूप से कब्ज़ा कर रखा है। यही नहीं इस जमीन पर दुकानों का निर्माण कर उनसे मोटा किराया भी वसूला जा रहा है।
जिलाधिकारी मिनिस्ती एस के आदेश पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी देशराज सिंह ने इस मामले में सिहानी गेट थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। अपर मुख्य अधिकारी ने उप जिला अधिकारी सदर को पत्र लिखकर इस जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का अनुरोध किया है। फोर्स भी मांगा है। पत्र पर गौर करें तो बौंझा पड़ाव पर स्थित भूखंड 404,405/2,एनएस-285,303 और 308ए की जमीन जिला पंचायत की है।
इसका रकबा दो हेक्टेयर है। देशराज सिंह के मुताबिक यह जमीन आर्य प्रतिनिधि सभा को लीज पर दी गयी थी। लीज की अवधि 2006 में में खत्म हो गई। लीज की शर्तों का भी उलंघन किया गया। सभा के पदाधिकारी के कोर्ट भी गए। केस हार गए। अब शासन के आदेश पर डीएम ने आठ अगस्त को इस जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए बैठक बुलाई थी। इसके बाद अधिकारी विधिक प्रक्रिया में जुट गए।बताया गया है कि़ आर्य प्रतिनिधि सभा के नुमाइंदों ने कई साल से इस जमीन को अवैध रूप से कब्जा रखा है।


