लोक सुराज समाधान शिविर बना मजाक
समाधान शिविर आई आर यादव बहु उ माष्षाला भाटापारा मे सुबह दस बजे आयोजित किया गया

भाटापारा। लोक सुराज अभियान 2018 लक्ष्य समाधान का द्वितीय समाधान शिविर आई आर यादव बहु उ माष्षाला भाटापारा मे सुबह दस बजे आयोजित किया गया।
नियमत: किसी भी कार्य के शुरू करने से पहले सरस्वती जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित किया जाता है लेकिन आई आर यादव बहु उ मा शाला भाटापारा मे मुख्य अतिथि समय मे नही पहुचे तो दिप प्रज्वलित किए बीना ही शिविर का शुरूवात कर दिया गया षिविर दोपहर दो बजे तक चला लेकिन मुख्य अतिथि नही पहुचे अतत: दो बजे षिविर समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
तो वही शिविर मे कुल छ: विभाग ही नजर आए जिसमे स्वास्थ्य विभाग ,महिला बाल विकास विभाग, विधुत विभाग उद्ययानकी विभाग, नगर पालिका विभाग, षिक्षा विभाग, राजस्व विभाग एवं खद्य विभाग थे। इन छ: विभागो मे जो आवेदन प्राप्त हुए थे उनमे कुछ का ही निराकरण किया गया।
वही भाजपा के पार्षद प्रदीप ष्षर्मा ने पी डब्लू डी विभाग मे आवेदन कर निर्माण संबंधित सामाग्रियो की गुणवत्ता की जानकारी पूछे थे जिसकी जानकारी लेने समाधान षिविर मे पहुचे लेकिन वह विभाग का स्टाल नही लगा देख कभी नराजगी जाहीर किए।
31 वार्ड के लोगो की समस्या के समाधान के लिए लगे षिविर मे कुर्सियां खाली नजर आई। पुरे शिविर मे केवल मुख्य नगर पालिका अधिकारी की ही उपस्थिति नजर आई बाकि अन्य विभाग के केवल कर्मचारी ही दिखे। आवेदनकर्ताओ ने षिविर मे अधिकारियो की अनुपस्थिति से बेहद नराज हुए और यह कहते हुए वापस लौट गए की समाधान षिविर के नाम पर लोगो के भावनाओ से खिलवाड किया जा रहा है।


