मुन्ना बजरंगी जैसे लोगों का अंजाम ऐसा ही होता है:मालती दुबे
उत्तर प्रदेश में जौंनपुर के रामपुर के ब्लाक प्रमुख कैलाश दुबे तिहरे हत्या कांड के मुख्य आरोपियों में शुमार कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में आज गोली मारकर हत्या किए जाने से खुश नजर आ रही

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौंनपुर के रामपुर के ब्लाक प्रमुख कैलाश दुबे तिहरे हत्या कांड के मुख्य आरोपियों में शुमार कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में आज गोली मारकर हत्या किए जाने से खुश नजर आ रही पूर्व ब्लाक प्रमुख मालती दुबे ने कहा है कि ऐसे लोगों का अंजाम ऐसा ही होता है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद स्व0 कैलाश दुबे के समर्थकों में खुशी का माहौल है और उन्होंने इसे भगवान द्वारा न्याय किया जाना करार दिया।
बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हुई हत्या के बाद जौनपुर में स्व0 कैलाश दुबे की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख मालती दुबे ने मीडिया से रूबरू होते हुये कहा “ न्यूज़ चैनल के जरिए मुझे मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या किए जाने की जानकारी हुई। भगवान ने हमें न्याय दिलाया है, जिसकी काफी खुशी है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों से जो परिवार आहत हैं, जो पत्नियां पीड़ित हैं, उनकी आह का असर देखने को मिला है। ऐसे लोगों का अंजाम ऐसा ही होता है। जिसने जैसा किया था उसके साथ वैसा ही हुआ।
गौरतलब है कि जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र के जमालापुर बाजार में 24 जनवरी 1996 को ए के 47 से अंधाधुंध फायरिंग कर ब्लाक प्रमुख रामपुर कैलाश दुबे , जिला पंचायत सदस्य राज कुमार सिंह तथा राजस्व संग्रह अमीन बांकेलाल तिवारी की हत्या माफिया मुन्ना बजरंगी ने गजराज सिंह के कहने पर की थी।
इस मामले के अभियुक्त गजराज सिंह की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गयी थी जबकि उनके पुत्र आलम सिंह को जिला अदालत से फांसी की सजा सुनायी। उसका मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में अदालत ने मुन्ना बजरंगी को बरी कर दिया था और उसके विरुद्ध अपील उच्च न्यायालय में लंबित है।


