Top
Begin typing your search above and press return to search.

उद्घाटन के साथ ओपन जिम में पसीना बहाते नजर आए लोग

शहरवसियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण की मुहिम रंग ला रही है।

उद्घाटन के साथ ओपन जिम में पसीना बहाते नजर आए लोग
X

नोएडा। शहरवसियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण की मुहिम रंग ला रही है। शनिवार शाम को क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने पांच स्थानों पर पार्कों में बने ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस मौक पर प्राधिकरण आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

इससे पहले सेक्टर-54 व 27 में पार्कों में जिम की शुरुआत की जा चुकी है। शहर में कुल 27 पार्कों में ओपन जिम खोले जा रहे है। इनका निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस चरण में शनिवार को सेक्टर-33 के सी ब्लाक, सेक्टर-34 के बी ब्लाक, सेक्टर-35 के ए ब्लाक, सेक्टर-52 के एल ब्लाक व सेक्टर-39 में बने पार्क में जिम को आम जनता के लिए खोल दिया गया। उद्घाटन के साथ ही लोगों ने यहा लगे उपकरणों पर जमकर पसीना भी बहाया।

ओपन जिम में 17 उपकरण लगाए गए है। जिसमे टहलने के लिए वॉकर, सेटअप बेंच, एयर स्विंग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप समेत कई उपकरण लगाए गए है। प्रत्येक जिम के निर्माण में कुल 27 लाख रुपए खर्च किए गए है। खास बात यह है कि जिम नि:शुल्क है। ऐेसे में कोई भी यहां आकर कसरत कर सकता है।

वहीं जिस कंपनी द्बारा उपकरण लगाए गए है। पांच साल तक उपकरणों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। इसके बाद आरडब्ल्यूए व प्राधिकरण मिलकर जिम का रखरखाव करेंगे। फिलहाल जिम खुलने से सेक्टरवासियों में खुशी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it