जरूरतमंद लोगों को मिले शासन की योजनाओं का लाभ : मंडावी
जिला अंत्यावसायी विकास समिति की बैठक संपन्न

बीजापुर। जिला अंत्यावसायी विकास समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी के अध्यक्षता में हुई जिले में स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं के प्राप्त लक्ष्य अनुसार 6 अभ्यर्थियों को जिला अंत्यवसायी विकास समिति द्वारा चयन किया गया।
जिसमें अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस योजना अंतर्गत तीन लाख की स्वीकृति के लिए एक उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस योजना अंतर्गत दो लाख की स्वीकृति के लिए एक उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस योजना अंतर्गत एक लाख की स्वीकृति एक उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत दो लाख स्वीकृति एक उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग टर्म लोन योजना अंतर्गत एक लाख स्वीकृति हेतु एक उम्मीदवार एवं पैसेंजर व्हीकल योजना विगत वित वर्ष के अतिरिक्त लक्ष्य हेतु पांच लाख तेईस हजार की स्वीकृति के लिए एक उम्मीदवार का अंतिम चयन किया गया। चयन पूर्व विधायक मण्डावी ने कहा कि शासन की इन स्वरोजगार योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले, इसका पूरा ध्यान रखें एवं आर्थिक सहायता देने के साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है कि नहीं इसका भी ध्यान रखें।
मण्डावी ने कहा कि जिले के हर क्षेत्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे विशेषकर दूरस्थ एवं अंदरूनी क्षेत्रों के लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार के लिए पे्ररित करना आवश्यक है। बैठक में नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर अपर कलेक्टर ओपी सिंह सहित विभागीय अधिकारी कृषि एवं अंत्यवसायी उपस्थित थे।


