Top
Begin typing your search above and press return to search.

लखनऊ में बिजली कटौती से लोग बेहाल, कहा- अब तो हद हो गई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। आलम यह है कि लोग अब बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हो चुके हैं। कई दफा इस संबंध में स्थानीय लोग बिजली विभाग से शिकायत दर्ज करवा चुके हैं

लखनऊ में बिजली कटौती से लोग बेहाल, कहा- अब तो हद हो गई
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। आलम यह है कि लोग अब बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हो चुके हैं। कई दफा इस संबंध में स्थानीय लोग बिजली विभाग से शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। बिजली की बदहाल व्यवस्था से त्रस्त लोगों ने आईएएनएस से बातचीत क दौरान अपना दर्द बयां किया।

लखनऊ के रहने वाले मनीष कुमार ने बिजली की बदहाल व्यवस्था पर आईएएनएस से बातचीत में कहा, “एक तो भीषण गर्मी पड़ रही है और ऊपर से बिजली की लगातार कटौती हो रही है, जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। दिन में तीन-चार बार बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं रात में भी तीन से चार बार बिजली की कटौती की जा रही है, जिससे कभी खाना बनाने में दिक्कत होती है, तो कभी बच्चों को पढ़ाने में। लाइट जाने की वजह से पंखा, एसी या कूलर तीनों में से कुछ नहीं चला सकते, जिसकी वजह से घर में बच्चे सो नहीं पाते। यही नहीं, दिन में भी बिजली जाती है। बिजली कटौती का गैप कोई पांच दस मिनट का नहीं, बल्कि आधे-आधे घंटे का होता है। ऐसी व्यवस्था से लोगों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।“

शिकायतकर्ता ने आगे कहा, “दिन में जब लाइट चली जाती है, तो बड़ी परेशानी होती है। गर्मी का ताप भी अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में अगर आप सोचें कि कुछ वक्त बाहर रह लें, वो भी मुमकिन नहीं है। इसके अलावा, जब हम स्थानीय प्रशासन के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने जाते हैं, तो वहां से हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। हम बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछते हैं कि आखिर किस वजह से बिजली जा रही है, तो अधिकारी कुछ नहीं बताते।“

लखनऊ के रहने वाले संदीप गुप्ता ने बिजली कटौती पर आईएएनएस को विस्तार से अपनी शिकायत बताई। उन्होंने कहा, “हमारे यहां भयंकर बिजली कटौती हो रही है। दिन में चार-पांच बार बिजली जा रही है और कभी-कभी तो पूरे दिन बिजली गायब रहती है। कई बार इस संबंध में हम बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा, बीच रोड पर ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया गया है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। बिजली विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है। कुल मिलाकर यह कहना अनुचित नहीं रहेगा कि बिजली विभाग के अधिकारी अपने कार्यों को लेकर बिल्कुल भी ईमानदार नहीं हैं। अगर होते तो आज हम सभी को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।“

उन्होंने आगे कहा, “अब हम लोग बिजली कटौती से बहुत परेशान हो चुके हैं। रात को जब सोने जाते हैं, तो बिजली चली जाती है। पूरी रात सोने में दिक्कत होती है। बच्चों को भी पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है। दिन की अपेक्षा रात में ज्यादा बिजली जाती है। दिन में चलिए आप इधर-उधर के कामों में लगे रहते हैं, तो आपको ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं होता है, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या रात में होती है, जब आप सोने के लिए जाते हैं, तब बहुत दिक्कत होती है।“


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it