विषाक्त चाय से लोग बीमार
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र में दुकान से चाय पीने के बाद 24 लोग बीमार हो गए जिसमें दुकानदार और उसके दो पोते भी शामिल हैं

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र में दुकान से चाय पीने के बाद 24 लोग बीमार हो गए जिसमें दुकानदार और उसके दो पोते भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनभद्र-वाराणसी मार्ग पर चितविश्राम गांव के पास रामआशीष मौर्य ने अपनी चाय की दुकान खोली और चाय बनानी शुरू कर दी।
सुबह सुबह लोग चाय पीने के लिए इकट्ठा हो गए। दुकानदार ने पहली चाय सोनभद्र जिले के निवासी कन्हैयालाल ट्रक चालक को पिलाई।
चाय पीने के बाद वह बेहोश होकर कर गिर गया।
लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी उसे तत्काल वाराणसी इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
अभी लोग उसकी चर्चा कर ही रहे थे कि दुकान पर चाय पीने वाले बगल के गांव बिन्ध्यपुरवा के रहने वाले 12 से अधिक लोग बीमार हो गए।
दुकान पर जिन लोेगों ने भी चाय पी सभी बीमार हो गए। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
इस बीच जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। खाद्य और रसद विभाग ने दूध एवं अन्य सामग्री के नमूने लिए हैं। प्रथम दृष्टया दूध का जहरीला होना माना जा रहा है।


