लोगों ने सुनाई समस्या, लगाई गुहार
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास परिसर में आयोजित 'जनदर्शन कार्यक्रम में राजधानी रायपुर सहित
मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश
रायपुर । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास परिसर में आयोजित 'जनदर्शन कार्यक्रम में राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि मंडलों, आम नागरिकों, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं से मुलाकात की। डॉ. सिंह उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
सरगुजा जिला के उदयपुर जनपद के ग्राम कुंमदेवा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई बांध में उनके द्वारा किए गए मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने सरगुजा कलेक्टर को मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ट्रायबल यूथ हॉस्टल नई दिल्ली के विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली में यू.पी.एस.सी की कोचिंग ली जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने जनजाति विकास विभाग को एक माह के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा मुर्हया कराने के निर्देश दिए। राजधानी रायपुर के रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद लीलाधर चन्द्राकर के नेतृत्व में नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर पूरैना के पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को हाईस्कूल की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया। डॉ. सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को उन्नयन हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आए सक्ती विधानसभा के हजारीलाल देवांगन को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर मुख्यमंत्री ने मेकाहारा में नि:शुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए।
सोनकुंवर जाएंगी तीर्थयात्रा पर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सोनकुंवर सचदेव ने मुलाकात की और तीर्थ यात्रा के लिए अपनी इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनकी बातों को संवेदनशीलता के साथ सुना और श्रीमती सचदेव की तीर्थ यात्रा के लिए कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में इनका नाम जोड़कर लाभ दिलाए जाने निर्देशित किया। राजधानी रायपुर के टिकरापारा निवासी श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के तत्परतापूर्वक पहल पर अपने वर्षों पुराने सपने को सच होते देख खुशी से गदगद हो गई। श्रीमती सचदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे स्वयं आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सक्षम नहीं है, परंतु उनकी तीर्थ यात्रा के लिए वर्षों से प्रबल इच्छा रही है। उन्हें चित्र पर देखे गए तीर्थ स्थल लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश आदि का सपना भी समय-समय पर आ जाता है।


