लोगों को त्यौहार में उठानी पड़ रही परेशानी,कई एटीएम खाली
नोटबंदी के बाद सबसे बड़े पर्व होली में लोगों को छोटे नोटों की कमी से जूझना पड़ रहा है। शहर के अधिकांश एटीएम में रविवार को भी दो हजार के नोट निकल रहे हैं।
बिलासपुर। नोटबंदी के बाद सबसे बड़े पर्व होली में लोगों को छोटे नोटों की कमी से जूझना पड़ रहा है। शहर के अधिकांश एटीएम में रविवार को भी दो हजार के नोट निकल रहे हैं। जबकि बैंकों का कहना है कि एटीएम में पर्याप्त करेंसियां डाली गई है। 3 दिनों तक लगातार बैंकों में अवकाश के कारण लोगों की दिक्कतें ऐन त्यौहार के समय और बढ़ गई है। आज भी एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रही और लोग छोटे नोट के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे। दूसरे शनिवार, रविवार और सोमवार को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। लोगों को बंद की वजह से परेशानी न हो, इसे देखते हुए बैंक ने एटीएम में राशि डाली भी हैं, लेकिन अधिकांश एटीएम ने बड़े नोट निकल रहे हैं। हालात देखकर तो यही लग रहा है कि ग्राहकों को सोमवार के बाद ही इस समस्या से निजात मिल पाएगी। जबकि बैंक प्रबंधन हर जगह हालात काबू में होने की जानकारी दे रहे हैं। रंगों का त्यौहार होली सोमवार को है। इससे ठीक दो दिन पहले से बैंक बंद हो गए हैं।
नोटबंदी से उबरने के बाद यह पहला बड़ा त्यौहार है। इसे लोग धूमधाम से मनाना चाहेंगे। लेकिन तीन दिन बैंक बंद रहने के पहले दिन ही शहर के अधिकांश एटीएम ने जवाब दे दिया।ज्यादा एटीएम पहले दिन ही ड्राई हो गए हैं। अब अगले दो दिन रविवार और ठीक त्यौहार के दिन यही हाल रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है।
चिल्हर के लिए पहले ही परेशानी थी। कुछ एटीएम चालू है, लेकिन वहां 2 हजार के नोट निकल रहे हैं। स्टेट बैंक प्रबंधकों का कहना है कि रिजर्व बैंक से विशेष अनुमति लेकर दो ब्रांच खोले गए थे। ये दो ब्रांच रविवार को भी खुले रहेंगे।
एटीएम कहीं भी ड्राई नहीं हुए हैं। इसकी खबर भी नहीं आई है जो हमें रिजर्व बैंक से मिल रहा है, वही हम एटीएम में डाल रहे हैं। ज्यादा परेशानी होने पर ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। होली के दिन सारे बैंक बंद रहेंगे। एटीएम में नोट डाले जा रहे हैं।


