गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान
नगर निगम जलकल विभाग कृपया ध्यान दे । विजयनगर प्रताप बिहार की सरकारी टंकियों में आ रहा दूषित पानी पानी ऐसा जो न तो पीने और ना ही काम के लिए योग्य है ......

शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं
गाजियाबाद। नगर निगम जलकल विभाग कृपया ध्यान दे । विजयनगर प्रताप बिहार की सरकारी टंकियों में आ रहा दूषित पानी पानी ऐसा जो न तो पीने और ना ही काम के लिए योग्य है । पानी को आप देखकर ही अंदाजा लगा सकते हो की इस पानी को उपयोग करने से आप किस हद तक बीमार हो सकते हो और इससे लगातार बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है । लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी जलकल विभाग इसे रोक नहीं पा रहा है।
आप को बता दें कि लगातार कई दिनों से गंदे पानी की शिकायत जलकल विभाग से की जा रही है । लेकिन जलकल विभाग है कि सुनने के लिए तैयार ही नही है । यही नही यहां के नागरिकों ने इसकी शिकायत नगर निगम तक भी किया है। लेकिन वह के अधिकारी भी आते है और खाना पूर्ति करके चले जाते है। नागरिकों का कहना है कि अगर इस पर जल्द से जल्द कार्यवाई नही हुई तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा ।


