पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में उमड़ पड़ी और सुबह से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में उमड़ पड़ी और सुबह से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
LIVE : Last rites of Bharat Ratna, former PM Shri Atal Bihari Vajpayee Ji. #AtaljiAmarRahen https://t.co/AiZHEPKUcZ
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
राजधानी के छह कृष्ण मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के निवास से जब उनका पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के बीच आईटीओ के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में लाया गया तो हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए पंक्तिबद्ध हो गये। आम लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका दिया जा रहा है।
Shri L. K. Advani pays his last respects to Bharat Ratna, former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at BJP HQ. #AtalJiAmarRahen pic.twitter.com/MXb7kMv47g
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, श्री लाल कृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सबसे पहले श्री मोदी, श्री सिंह और श्री शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करने वालों का तांता लग गया। लोग पंक्तिबद्ध होकर वाजपेयी की तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित करके आगे बढ़ते गये।
PM Shri @narendramodi, BJP National President @AmitShah, HM Shri @rajnathsingh pays last respects to Bharat Ratna, former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at BJP HQ. https://t.co/h5nbQKeuvl #AtalJiAmarRahen pic.twitter.com/x2JDVsKmPP
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
मोदी और शाह पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर के भाजपा मुख्यालय पहुंचने से काफी पहले यहां पहुंच गये थे। इससे पूर्व श्री वाजपेयी के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को वाहनों के काफिले के साथ उनके आवास से अकबर रोड, इंडिया गेट होते हुए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय लाया गया जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोग ‘वाजपेयी अमर रहे’ के नारे भी लगा रहे थे।
भाजपा मुख्यालय के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था।
वाजपेयी का आज शाम चार बजे यहां शांति वन के पास राष्ट्रीय स्मृति में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


