Top
Begin typing your search above and press return to search.

सामाजिक फैसले पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने

प्रेम संबंध के मामले में दिये गये फैसले और इसके बाद से की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है....

सामाजिक फैसले पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने
X


कोरबा। प्रेम संबंध के मामले में दिये गये फैसले और इसके बाद से की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ग्राम लोटनापारा में मरार और गोड़ समाज के लोग एक तरह से आमने-सामने आ गये हैं। आज सैंकड़ों की संख्या में मरार समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर गोड़ समाज के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लोटनापारा जयंतीनगर निवासी श्रीमती संतन बाई पति स्व. विनोद कुमार मरार 30 वर्ष ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पूर्व विनोद कुमार के साथ सामाजिक रिती रिवाज से उसका विवाह हुआ और दो बच्चे हैं। 20 मई 2017 को दोपहर 3 बजे उसके घर फिरंगी लाल, मनमोहन मरावी, रायसिंह वरकड़े, सेवकराम मरावी,कृषि कुमार मरावी, हर प्रसाद वरकड़े, धीरपाल श्याम, इन्द्रसिंह पहुंचे और पति विनोद को अपने साथ जबरन ले गये। दूसरे दिन रात 3 बजे विनोद एक लड़की के साथ घर लौटा और बताया कि उपरोक्त लोगों ने उससे मारपीट की और इस लड़की के पेट में पल रहे बच्चे को उसका बताकर जबरन भेज दिये हैं। विनोद ने पत्नी को बताया था कि मारपीट व डराने धमकाने से
भयभीत होकर जहर खा लिया हूं। संतन बाई के मुताबिक उसने रिश्तेदार संतराम और श्यामलाल को बुलाकर पति को अस्पताल ले जाने कहा कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। उपरोक्त लोगों के खिलाफ उसने हरदीबाजार चौकी में रिपोर्ट लिखाई जिस पर कार्यवाही नहीं हो रही है। आज संतन बाई मरार समाज के जिलाध्यक्ष उत्तम पटेल व लगभग 400 महिला-पुरूषों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची। सैंकड़ों की संख्या में इन ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखनी चाही और न्याय मांगा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों को देख पुलिस ने यहां व्यवस्था संभाली। कोरबा सीएसपी एसएस पैकरा, दर्री सीएसपी सुखनंदन राठौर ने नेतृत्वकर्ता उत्तम पटेल और पीड़िता से बात कर इनका ज्ञापन लिया और उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

गांव में हुई बैठक में शामिल हुए थे दोनों समाज के लोग
इस मामले में कथित तौर पर आरोपियों में शामिल किये गये अखिल गोड़वाना गोड़ महासभा, केन्द्र जेवरा के सभापति सेवकराम मरावी व इनके साथ आये दर्जनों ग्रामीणों ने एक दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर झूठा आरोप लगाने की बात बताई। श्री मरावी ने बताया कि मृतक का अवैध संबंध गोड़ समाज की अविवाहित युवती से था और वह गर्भवती थी। 20 मई को गांव में गोड़ व मरार समाज के लोगों के मध्य हुई सामाजिक बैठक में मृतक और युवती ने इसे स्वीकार भी किया। इसके बाद युवती को विनोद के साथ घर भेज दिया गया था। दूसरे दिन विनोद घर से निकला कि नेवसा में किराये का मकान लेकर युवती को रखेगा। मकान नहीं मिलने पर युवती को एक परिचित के साथ उसके भाई के घर भेजवा दिया और स्वयं कहीं जाकर जहर पी लिया। बेहोश विनोद को सरपंच द्वारा 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई। अस्पताल कर्मी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। दूसरी ओर 24 मई को उक्त युवती ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया और वह अपने भाई के साथ रह रही है। श्री मरावी का कहना है कि घटना दिनांक को वे हरदीबाजार चौकी में पूरे समय मौजूद थे, बैठक में शामिल नहीं होने के बाद भी उनका नाम जबरदस्ती डाला गया है।

पूरी पारदर्शिता से होगी जांच-सीएसपी
दर्री सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ग्राम लोटनापारा के ग्रामीणों ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके समाज के एक व्यक्ति की मौत के मामले में जांच व कार्यवाही मांग की है। इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया है जिस पर पूरी पारदर्शिता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

वर्चस्व की लड़ाई तो नहीं
इस मामले को लेकर ग्राम लोटना पारा सहित हरदीबाजार क्षेत्र में चर्चा सरगर्म है कि इसके पीछे वर्चस्व की लड़ाई तो नहीं चल रही। गोड़ व मरार समाज के साथ हुई पंचायत की बैठक में विनोद और युवती ने अपना संबंध और बच्चा होना स्वीकार किया और लिखित में सहमति भी हुई। 21 मई को विनोद की मौत के बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच, बयान में भी उक्त बातें आई। किसी भी तरह का आरोप व मामला पुलिस चौकी नहीं लाया गया। इस बीच 5 जून को एक दीगर समाज का व्यक्ति गोड़ समाज के लोगों पर कार्यवाही की मांग लेकर पुलिस चौकी पहुंचा और विनोद को खुदकुशी के लिए प्रेरित करने के जुर्म में 306 का मुकदमा दर्ज करने दबाव डालता रहा। इसने कार्यवाही न होने पर सीएम व एसपी से शिकायत की भी बात कही। इसके बाद मामले में एक तरह से राजनीति घुस गई और तस्वीर की तरह साफ मामले को उलझाकर शांति भंग करने की कोशिश करने का प्रयास क्षेत्र के अमन पसंद लोग इस घटनाक्रम को बता रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it