सेक्टर के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा नाबालिग चोर
ग्रेटर नोएडा में आजकल सेक्टरों में नन्हें चोर गैंग सक्रिय है
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। ग्रेटर नोएडा में आजकल सेक्टरों में नन्हें चोर गैंग सक्रिय है। पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना बच्चों को इस्तेमाल कर चोरियां करा रहा है। सोमवार को बीटा एक सेक्टर के लोगों ने चोरी करते हुए एक कम उम्र के बच्चे को चोरी करते हुए पकड़ लिया हैं।सेक्टर के लोगों ने बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं उसके सरगना की तलाश की जा रही है। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा एक में रहने वाले पेशे से कलाकार पी. पी. रंजन में परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक मकान ई ब्लॉक में भी है। सोमवार सुबह वह अपने ई ब्लॉक वाले घर पर पहुंचे तो घर के बाहर 3 लोग खड़े थे।
रंजन को देखते ही तीनों लोग भाग खड़े हुए। रंजन अपने घर घर के अंदर पहुंचे तो 3 बच्चे अपने कंधे में बोरा लादे हुए वहां खड़े थे। रंजन को देखते ही बच्चे भागने लगे। रंजन ने फुर्ती दिखाते हुए भाग रहे एक बच्चे को दबोच लिया। वहीं दो अन्य भागने में कामयाब रहे। बोरे में बिजली का सामान और महंगे बाथ फिटिंग्स थे। सूचना मिलने पर कासना पुलिस मौके पर पहुंची। रंजन ने पकडे गए बच्चे पुलिस के हवाले कर दिया। रंजन ने वारदात की लिखित शिकायत कासना पुलिस को दी।
कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि एक गैग के कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों का इस्तमाल कर शहर में चोरियां करा रहे हैं। पकड़ा गया आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला 12 साल का बच्चा है। उसके गिरोह के सरगना व अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी को मंगलवार को बाल-सुधार गृह भेज दिया गया।


