समस्याओं को लेकर भाकियू अंबावत के लोग सीईओ से मिले
प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अवगत कराया सीईओ ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश भाटी व जिला अध्यक्ष महेश कसाना भदौली के नेतृत्व में बुधवार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिला।
भाकियू ने गांव ऐच्छर में हो रहे अतिक्रमण चारों तरफ फैल रही गंदगी सड़कों पर पानी भरा हुआ है, गांव के समीप बने हुए पार्क में बिजली के नंगे तार टूटे पड़े हैं वह स्ट्रीट लाइट सभी खराब है।
गांव में सीवर बंद होने के कारण सड़कों पर आ रहा है अवैध तरीके से ठेली पटरी वाले सड़क पर जाम लगा रहता है, वहीं गांव डेरीन में 5 प्रतिशत के प्लॉट में पानी भरा हुआ है और मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है गंदगी से ग्रामीण का बदतर हाल है और कई मरीज इस गंदगी के कारण बीमारी से आईसीयू में भर्ती हैं।
गांव की सड़कें टूटी पड़ी हैं वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष युवा कृष्ण नागर ने बताया की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत विवो कंपनी के समीप गांव जगनपुर के पास प्राधिकरण का नाला टूटा हुआ है जिसमें तीन चार गायों की गिरकर मौत हो चुकी है कई बार गांव के बच्चे बुजुर्ग गिर चुके हैं जिससे गांव में गंदगी का आलम बढ़ रहा है और बीमारियां फैल रही है।
इन सभी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अवगत कराया सीईओ ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मेरठ मंडल अध्यक्ष आलोक नागर, नोएडा जिला अध्यक्ष महेश कसाना, बृजेश भाटी चौधरी महेश कसाना नरेंद्र भाटी मनीष बीडीसी संदीप चंदेला कृष्ण नागर अनिल कसाना रणजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


