सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें लोग :डीएम
यातायात माह के समापन समारोह पर गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने यातायात माह के सफलतापूर्वक समापन होने पर दीपक प्रज्जलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया

गाजियाबाद। यातायात माह के समापन समारोह पर गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने यातायात माह के सफलतापूर्वक समापन होने पर दीपक प्रज्जलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया। जिसमें अधिकारियों ने कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया और साथ के साथ लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ऋतू माहेश्वरी ने कहा सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें लोग और यदि कोई यातायात नियमों को तोड़े तो जागरूक नागरिक उन्हें टोके और यदि पुलिस वाले भी नियम तोड़ते हैं तो उन्हें भी टोकने से न चूकें। एस पी यातायात एस एन सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान यातयात पुलिस ने कई पुलिस का निशान लगी कारों से काली फिल्म उतारी गई और चलान काट उनके वाहन चालकों के चेतावनी दी गई।
लोगो को किया जागरूक
यातायात माह के दौरान यातायात विभाग जिले भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करता रहेगा और इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण, वाहनों का इंश्योरेंस, ब्लैक फिल्म और यातायात के अन्य नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया था।
लगभग एक लाख वाहनों के कटे गए चालान
एस पी यातायात एस एन सिंह ने बताया कि हमने यातायात माह में लगभग तीस हजार वाहनों के चालान काटे गए और उनसे से 57.12 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए और बीते ग्यारह महीने मे यातायात पुलिस ने 1.94 लाख वाहनों के चालान काटे और उनसे 3.12 करोड़ो का अर्थदंड वसूला किया गया ।
स्कूली छात्रों ने किया कार्यक्रम
स्कूलों में स्कूली बच्चों को भी यातायात के नियम के लिए बताने के लिए पुलिस ने कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया था और सड़को पर यातायात पुलिस के साथ लोगो को नियम समझाए। यातायात समापन समारोह के दौरान जिलाधिकारी ऋतू माहेश्वरी, एसएसपी हरिनारायण सिंह, एसपी यातायात, एस पी सिटी, समस्त थाना प्रभारी, सीओ यातायात पीपी कर्णवाल समेत पुलिस, प्रशासन और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।


