लोगों का विश्वास लोकतंत्र के प्रति बढ़ा है : बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि देश में लोगों का विश्वास लोकतंत्र के प्रति बढ़ा है

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि देश में लोगों का विश्वास लोकतंत्र के प्रति बढ़ा है ।
श्री बिरला ने सुबह संवाददाताओं से कहा कि देश में 17 आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। इससे स्पष्ट है कि लोगों का विश्वास लोकतंत्र के प्रति बढ़ा है। दुनिया में भारतीय लोकतंत्र बहुत मजबूत है। भारतीय संसद लोगों के प्रति जवाबदेह हैं ।आजादी के 75 साल में लोकतंत्र मजबूत हुआ है ।
उन्होंने हालांकि लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष पर कुठाराघात किये जाने से संबंधित सवाल का जवाब नहीं दिया ।
आजादी के 75 साल से 100 साल के बीच क्या लक्ष्य होना चाहिए, यह पूछे जाने पर श्री बिरला ने कहा कि इस संबंध में संसद में चर्चा की जायेगी और वरिष्ठ सदस्यों के विचार लिए जायेंगे। आने वाले समय में जिन सांसदों की आयु 75 साल की हो गयी है, उनका स्वागत किया जाएगा और उनके लंबे संसदीय अनुभव का लाभ लिया जाएगा ।


