'इस्लाम विरोधी तत्वों' को बेनकाब करे जनता : मीरवाइज
वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने सोमवार को लोगों को सतर्क रहने और जामिया मस्जिद में अभद्रता करने के लिए जिम्मेदार 'इस्लाम विरोधी' और 'आंदोलन विरोधी' तत्वों को बेनकाब करने को कहा

श्रीनगर। वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने सोमवार को लोगों को सतर्क रहने और जामिया मस्जिद में अभद्रता करने के लिए जिम्मेदार 'इस्लाम विरोधी' और 'आंदोलन विरोधी' तत्वों को बेनकाब करने को कहा। पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में लोगों को संबोधित करते हुए मीरवाइज ने कहा, "जामिया मस्जिद में अभद्रता करने के लिए जिम्मेदार नीच इंसानों को बेनकाब किया जाना चाहिए। लोगों ने वर्ष 1931 से बलिदान दिया है और हमें इस्लाम के ऐसे दुश्मनों से सुरक्षा के लिए एक हो जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "लोगों का इस विशाल मस्जिद से गहरा जुड़ाव है और यहां अभद्रता करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
इससे पहले बीते शुक्रवार को मीरवाइज और मोहम्मद यासीन मलिक ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी से मुलाकात की थी, और जामिया मस्जिद में कुछ नकाबपोश युवकों द्वारा प्रवचन मंच को काले झंडे दिखाते हुए अभद्रता पर चर्चा की थी।


