लोगों ने उत्साहपूर्वक सुना रमन के गोठ
आकाशवाणी केन्द्र से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को प्रसारित होने वाले रमन के गोठ का श्रवण लोगों ने आज उत्साहपूर्वक किया

राजिम। आकाशवाणी केन्द्र से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को प्रसारित होने वाले रमन के गोठ का श्रवण लोगों ने आज उत्साहपूर्वक किया। जिला स्तरीय रमन के गोठ श्रवण का कार्यक्रम छुरा विकासखण्ड के ग्राम कोसमबुड़ा में आयोजित था, जहां पर संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल धु्रव, तहसीलदार राकेश साहू, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुरा के.एस. नागेश, सरपंच उमेंद सिंह सोरी सहित महिला स्वसहायता समूह के सदस्य व ग्राम वासी मौजद थे। कार्यक्रम में बिहान की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजद थी।
झाँसी महिला संकुल की शांति नागेश ने इस प्रसारण को महिलाओं के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा की इससे हम जैसे ग्रामीण महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। सागर महिला ग्राम संघटन चरौदा के अनुराधा सोरी ने इसे उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की रमन सरकार ने हम महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये है। इसी तरह प्रगति महिला समूह की शांति सेन, पूजा समूह की रुखमनी सेन, सरस्वती समूह की मालती यादव, गनेशिया, तारा सोरी व दुर्गा ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की .अपने प्रसारण में मुख्यमंत्री डा सिंह ने कहा की महिलाओं की जरूरतों को उनके अधिकारों से जोड़ा गया है। उन्हें अधिकारों सम्पन्न बनाने से ही उनकी स्थिति में स्थायी सुधार आएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए अनेक निर्णय लिए हैं, जिससे महिला अपने परिवार में मजबूत होकर समाज तथा शासन-प्रषासन में अपनी मजबूत भागीदार निभा रही है । प्रसारण मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष 'लोक सुराज अभियान तीन चरणों संचालित हो रहा है, जिसका पहला चरण 12 से 14 जनवरी के बीच संचालित हुआ। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत से लेकर विकासखण्ड तथा जिला मुख्यालय तक आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।
दूसरा चरण 15 जनवरी से 11 मार्च तक चला, जिसमें इन आवेदनों के निराकरण किया गया। अब लोक सुराज अभियान का सबसे महत्वपूर्ण तथा तीसरा चरण 11 मार्च से हो रहा है, जिसके तहत समाधान शिविर का आयोजन, समीक्षा, औचक निरीक्षण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 से 31 मार्च के मध्य लगभग 10 पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जाएगी।
सरकारी अस्पताल, छात्रावास, स्कूल, कॉलेज, तहसील कार्यालय, राशन दुकान, आंगनवाड़ी, बस स्टैण्ड, परियोजना कार्यालय, खेत-खलिहान और चौपाल तक सरकार पहुंचेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि लोक सुराज समाधान षिविरों में स्वयं अचानक किसी भी गांव, किसी भी जिले में पहुंचेंगे तथा वहा निराकरण की स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां अच्छा काम होगा, वहां सराहना मिलेगी और जहां गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, संसदीय सचिव, विधायक, सांसद से लेकर पंचायत तथा नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि तक, मुख्य सचिव से लेकर पटवारी तक इस अभियान में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बी .ई .ओ श्री तम्बोली ,बिहान के सहायक विस्तार अधिकारी एल के सिन्हा व ग्रामीण जन उपस्थित थे।


