सर्द हवाओं से ठिठुरे लोग, लुढ़का पारा
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण ठंड पड़ रही है

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के कारण क्षेत्र में शीतलहर का एहसास होने लगा है सुबह शाम सर्द हवाओं के चलते धूप में भी ठंड का एहसास हो रहा है दिन में धूप खिलने के बाद राहत मिल पा रही है। गुरुवार को सर्द हवाओं के चलने से लोगों की कपकापी छूटती रही ।
रात का मौसम ज्यादा ठंडा था मध्यरात्रि फुटपाथो पर रेन बसेरा करने वाले अलाव के सहारे बैठे रहे। धूप खिलने के बावजूद तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया अधिकतम तापमान 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को सुबह से ही 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही थी जिसके कारण शीतलहर का एहसास हुआ।
वही इलेक्ट्रिक सामान की खरीदारी बढ़ी ठंड बढ़ने के कारण इलेक्ट्रिक सामान की खरीदारी बढ़ गई है। इसमें ठंड से बचने के लिए लोग हिटर ब्लोअर रूम हिटर आधी खरीदारी कर रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चों को परेशानी ज्यादा झेलनी पड़ रही है। बच्चों को करते ठिठुरते वे स्कूल जाना पड़ रहा है।
मौसम का मिजाज बदलते ही किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है ठंड बढ़ने से किसानों को अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद है। वही सीएचसी प्रभारी डॉ शशि शेखर ने बताया कि जरूरी है कि बच्चों के बुजुर्गों को ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहना कर ही घरों से बाहर निकाले। ठंडी चीजों का सेवन न करें यहां तक की पानी भी हो सके तो गुनगुना करके ही पिए।


