अवैध वसूली करने वाले युवक पकड़ाये, लोगों ने की पिटाई
हरियाणा से आने वाले वाहनों से दबंगई दिखाकर रुपयों की अवैध वसूली करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा
रबूपुरा। हरियाणा से आने वाले वाहनों से दबंगई दिखाकर रुपयों की अवैध वसूली करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। जबकि उसके तीन साथी मौका पाकर फरार हो गए। भीड़ ने युवक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं सूत्रों की माने तो यह अवैध उगाही का कारोबार कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के कारण पिछले कई दिनों से चल रहा था। उधर कोतवाली प्रभारी राजवीर चौहान ने मामले की जानकारी होने से इंकार करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। क्षेत्र के हरियाणा निकटवर्ती होने के कारण यहां से भारी संख्या में हरियाणा से वाहन गुजरते हैं। मार्ग के क्षतिग्रस्त के चलते गाड़ियों की रफ्तार मंदी रहती है। बताया जाता है गांव मेंहदीपुर के पास पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल सवार 4 युवकों द्वारा गुंड़ई के बल पर वाहनों को रोककर प्रत्येक चालक से 2 सौ रुपए की वसूली हो रही थी। आरोप है विरोध करने पर चालकों के साथ मारपीट भी की जाती थी तथा उनसे अधिक रुपए छीन लिए जाते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया। गांव मेंहदीपुर के समीप स्थित बांध पर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा फर्जी बार्डर जांच की पर्ची दिखाकर वसूली की जा रही थी। बताया जाता है कि एक चालक के विरोध करने पर उगाही कर रहे युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के शोर मचाने पर दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्हें आता देख आरोपी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।


