दुकान से बर्तन चोरी करते चार चोरों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा
कस्बा के मौहल्ला कानूनगोयान के रहने वाले बर्तन व्यापारी के गोदाम से बुधवार रात को बर्तन चोरी कर रहे चार चोरों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा है

जेवर। कस्बा के मौहल्ला कानूनगोयान के रहने वाले बर्तन व्यापारी के गोदाम से बुधवार रात को बर्तन चोरी कर रहे चार चोरों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जेवर के मौहल्ला कानूनगोयान के रहने वाले संजय की मुख्य बाजार में बर्तनों की दुकान है तथा दुकान के पास ही गली में बर्तनों का गोदाम है। आरोप है कि बुधवार रात को चार चोरों ने गोदाम का ताला तोडकर बर्तनों को कार में भरना षुरू कर दिया। उसी दौरान दुकानदार संजय को चोरी होने की भनक लग गया। वह स्वजनों के साथ मौके पर पहंुचे तथा चोरों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर चोरी किये गये बर्तनों व आरोपितों की कार को कब्जे में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में अपना नाम मदन निवासी मौहल्ला कानूनगोयान जेवर बर्तन बिक्रेता की दुकान पर ही नौकरी करता है उसने अपने साथी सिब्बल निवासी मौहल्ला सलियान जेवर, हुकमचंद निवासी कपना थाना ककोड़ बुलन्दषहर व बालकिषन निवासी हीरापुर थाना छांयसा फरीदाबाद के साथ मिलकर गोदाम से बर्तनों को चोरी कर साथ लाई हुई ईको कार में भरना षुरू कर दिया था। भनक लगने पर लोगों ने उन्हें चोरी करते हुये रंगे हाथ गिरफतार कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर बर्तनों व ईको कार को कब्जे में लिया है तथा आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।


